FB पर शिकायत आते ही कटा बस का चालान

Monday, Jul 09, 2018 - 10:38 AM (IST)

मंडी : मंडी पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर तत्पर है। रविवार को थलौट में लगे जाम के बीच से एच.आर.टी.सी. बस को ड्राइवर द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जब आगे ले जाया गया तो वहां और जाम लग गया और इसी दौरान किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मंडी पुलिस को शिकायत की तो डी.एस.पी. हितेश लखनपाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस का चालान कर दिया। बता दें कि मंडी पुलिस ने पहले ही हिदायत दी है कि ऐसा करने पर चालान काटे जाएंगे बावजूद बस चालकों द्वारा नियमों को ठेंगा दिखाया जाता है जिससे एक तो दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है, वहीं दूसरी ओर बेतरतीब ढंग से वाहन सड़क पर खड़े होने से जाम लग जाता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इससे पहले भी कई मर्तबा इस तरह की घटना हो चुकी हैं लेकिन अब पुलिस प्रशासन चौकन्ना है और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी अनुसार रविवार को जब थलौट के पास जाम लगा हुआ था तो मनाली से दिल्ली जा रही एच.आर.टी.सी. बस के चालक जल्दी के चक्र में बस को तेज रफ्तार से गलत दिशा से आगे जा रहा था तभी दूसरी दिशा से आ रही कार का चालक एकदम फुर्ती नहीं दिखाता तो हादसा हो सकता था। इस दौरान दोनों ओर से लंबा जाम लग गया।
 

kirti