पंजाब पुलिस के अधिकारी को नीली बत्ती का शौक पड़ा महंगा, हिमाचल पुलिस ने काटा चालान

Friday, Jul 19, 2019 - 06:45 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): वी.आई.पी. कल्चर खत्म होने के बाद भी कुछ अधिकारियों के अपने रुतवे व शौक नही हट रहे हैं। ऐसा ही वाकया ज्वालाजी में उस समय देखने को मिला जब ज्वालाजी पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य मंदिर मार्ग के पास गाड़ी (PB 11bW-7474) के ऊपर लगी नीली बत्ती का चालान काटा। पुलिस ने नीली बत्ती को भी गाड़ी से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया है। उक्त गाड़ी पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी की बताई जा रही है।

ज्वालामुखी बस स्टैंड के पास खड़ी थी गाड़ी

जानकारी के अनुसार दोपहर के समय ज्वालामुखी बस स्टैंड के पास खड़ी गाड़ी पर जब ट्रैफिक कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत वाहन चालक को रोककर उससे पूछताछ की। इस दौरान ए.एस.आई. ट्रैफिक रवि दत्त ने वाहन में नीली बत्ती लगाए जाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए नीली बत्ती को उतार कर अपने कब्जे में लिया तथा चालान भी काट दिया। डी.एस.पी. ज्वालाजी तिलक राज ने इस चालान बारे पुष्टि की है।

Vijay