यातायात नियमों की उल्लंघना पर 13 स्कूल बसों के काटे चालान

Saturday, Aug 25, 2018 - 11:22 PM (IST)

नादौन: धनेटा के चौकी प्रभारी शशिपाल ने अपनी टीम के साथ शनिवार को कांगू में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने करीब 13 स्कूल वाहनों के चालान भी किए तथा वाहन चालकों व परिचालकों को यूनिफार्म और अपना ड्राइविंग लाइसैंस साथ रखने की हिदायत थी, साथ ही वाहन में फस्र्ट एड बॉक्स भी रखने को कहा। बता दें कि प्रदेश में हुई स्कूल बसों की दुर्घटनाओं को देखते हुए बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु चौकी प्रभारी द्वारा यह अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अपना शिकंजा कसा है, जिस पर धीरे-धीरे यातायात नियमों में कोताही बरतने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा ताकि क्षेत्र में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

नशा करके न चलाएं वाहन
वहीं उन्होंने क्षेत्र के युवाओं व लोगों का आह्वान किया कि नशा करके वाहन न चलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड, बिना हैल्मेट व अन्य बिगड़ैल चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को बालिग होने तक वाहन न चलाने दें और अपने बच्चों को शुरू से ही यातायात नियमों की जानकारी दें और उन्हें अपने जीवन में अमल लाने के लिए प्रेरित करें।

Vijay