चुवाड़ी बस अड्डे पर हर तरफ पड़े गड्ढे दे रहे हादसे को न्यौता

Saturday, Aug 18, 2018 - 12:36 PM (IST)

चुवाड़ी : विधानसभा क्षेत्र भटियात के अंतर्गत आने वाला चुवाड़ी बस अड्डा इन दिनों अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। इस बस अड्डे की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि यहां पर हर तरफ  गड्ढे ही गड्ढे पड़ गए हैं जिसके चलते यात्रियों व बस चालकों को परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन पथ परिवहन निगम ने अभी तक इस बस अड्डे को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई है। बस अड्डे के दुकानदारों व यात्रियों का कहना है कि एच.आर.टी.सी. सालाना लाखों का राजस्व वसूल करता है तथा बस अड्डा एच.आर.टी.सी. का कमाऊ पूत है परंतु फिर भी इसके रखरखाव की ओर एच.आर.टी.सी. खास तवज्जो नहीं देता है।

बस अड्डे में बरसाती पानी के निकलने के लिए कोई आधुनिक व वैज्ञानिक ढंग नहीं अपनाया गया है जिससे लगातार बरसात होने से पानी बस अड्डे में इकट्ठा हो जाता है तथा चारों ओर कीचड़ फैल जाता है। लोगों की मांग है कि एच.आर.टी.सी. चुवाड़ी बस अड्डे में सुविधाओं को सुधारे ताकि यात्रियों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
 

kirti