सड़क किनारे लगाए बजरी व रेत के ढेर दे रहे हादसों को न्यौता

Saturday, Dec 08, 2018 - 03:52 PM (IST)

झंडूता (कपिल): उपमंडल झंडूता में लोक निर्माण विभाग की कथित लापरवाही की वजह से कई जगह सड़क किनारे गिराई गई बजरी व रेत हादसों को न्यौता दे रही हैं। झंडूता विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के किनारे लोगों द्वारा पत्थर व बजरी रखी गई है, जो धीरे-धीरे सड़क में आ पहुंची है। इससे आए दिन हादसों का अंदेशा बना हुआ है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को अधिक खतरा है, क्योंकि दोपहिया वाहन इस बजरी व रेत से जल्द ही स्किड कर जाते हैं, लेकिन विभाग इस बारे कोई भी कार्रवाई करने में नाकाम दिखाई दे रहा है।

उपमंडल झंडूता के गांव बरोहा से ज्योरीपत्तन, झंडूता से बरठीं-कलोल-मरोत्तन-मलारी को जाते हुए ऐसे मामले अधिक देखे जा रहे हैं, जहां एक तरफ से सड़क टूटी हुई है और दूसरी तरफ रेत व बजरी के ढेर लगाए गए हैं, जो धीरे-धीरे सड़क में आ गए हैं। इससे यहां से आते-जाते हुए लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों विक्की, पवन ठाकुर, राजीव, कश्मीर, अनिरुद्ध, रूप लाल व राज कुमार ने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि हादसों का इंतजार न करते हुए इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करे। उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता झंडूता सीता राम ने बताया कि पहले भी कुछ जगह से रेत-बजरी को उठाया गया था, लेकिन लोगों ने फिर से सड़क किनारे सामान फैंक दिया है। इसकी जानकारी नहीं थी, इसे भी जल्द उठवा दिया जाएगा।

Ekta