बिजली की तारें दे रही हादसों को न्यौता

Saturday, Feb 17, 2018 - 12:20 PM (IST)

कुल्लू : पनगां पंचायत के अंतर्गत कशेरी गांव व गलून गांव का करीब 500 मीटर रास्ता मौत का रास्ता बनकर उभर रहा है। 3 मीटर चौड़ा यह पैदल रास्ता, जहां से राहगीर पैदल सफर करते हैं। बिजली विभाग द्वारा इसी मार्ग के एक तरफ  बिजली की लाइन बिछाई गई है। विभाग द्वारा एच.टी. व एल.टी. की लाइनें बिछाए जाने के बाद ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ऊंचाई वाला क्षेत्र होने के कारण यहां भारी बर्फबारी होती है और जिस जगह से रास्ता जाता है वहां घने जंगल हैं।

राहगीर बिजली की तारों की चपेट में आ सकता है
बर्फबारी के दौरान अक्सर पेड़ के हिस्से टूट कर बिजली की लाइनों पर गिर जाते हैं और लाइनें टूट कर जमीन पर गिर जाती हैं या फिर मार्ग से कुछ ही ऊंचाई तक रह जाती हैं। ऐसे में राहगीर बिजली की तारों की चपेट में आ सकता है और उसकी मौत हो सकती है। युवक मंडल कशेरी के प्रधान खमेंद्र, उपप्रधान भूपेंद्र, सचिव महेश स्थानीय निवासी ईश्वर, जितेंद्र, मणिराम व रत्न लाल ने बताया कि बिजली की तारों की चपेट में आने के कारण गत वर्ष नेपाली मूल के मजदूर भीम सिंह की मौत हो गई थी। इसके अतिरिक्त कई जानवर भी बिजली की तारों की चपेट में आने से काल का ग्रास बन चुके हैं। बिजली के पोल को शिफ्ट करने के लिए एक्सीयन बिजली बोर्ड को अवगत करवाया गया है।