करोड़ों रुपए लेकर फरार हुई सहकारी समिति के खिलाफ निवेशकों ने किया प्रदर्शन, मांगी सीबीआई जांच

Tuesday, Jun 21, 2022 - 11:40 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर फरार सर्वमंगलम सहकारी समिति के निवेशकों की जमापूंजी वापस न मिलने पर लोगों ने समिति प्रबन्धन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर पुतला जलाया तथा एसडीएम मुनीष शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर समिति के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की। सर्वमंगलम सहकारी समिति के एजैंट संदीप कुमार, विजय पाल व मंगल देव ने बताया कि समिति 4 मार्च, 2014 को सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में पंजीकृत है, जिसमें करीब 3354 खाताधारकों के लगभग 7.42 करोड़ रुपए जमा हैं। उन्होंने कहा कि समिति ने खाताधारकों के निवेश की अदायगी करने से पहले ही अपने ऑफिस समेट लिए तथा फरार हो गए। 

खाताधारकों द्वारा जमापूंजी वापस करने की मांग उठाए जाने के उपरांत सहायक पंजीयक सहकारी समिति धर्मशाला ने 21 जून, 2020 को सोसायटी के चेयरमैन सुचारू बेदी, सिग्नेचर अथॉरिटी तमन्ना बेदी, सचिव अनमोल व प्रबन्धकों पर एफआईआर दर्ज की थी लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही निवेशकों की जमापूंजी वापस मिल पाई। उन्होंने कहा कि निवेशक एजैंटों को जमापूंजी वापस करने के लिए परेशान कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाए।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay