कुल्लू बस हादसा : जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा, NH के अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 11:34 PM (IST)

बंजार: कुल्लू जिला के बंजार में हुए बस हादसे की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर तैयार होनी है। इसके लिए ए.डी.एम. कुल्लू अक्षय सूद, एस.डी.एम. बंजार एम.आर. भारद्वाज और डी.एस.पी. आशीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी बंजार के भ्योट मोड़ पहुंचे। टीम ने एन.एच. के अधिकारियों से भी रिपोर्ट तलब की है। इस बात का पता लगाया जाएगा कि कहीं भ्योट मोड़ ब्लैक स्पॉट तो नहीं है। यदि इसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया था तो इस मोड़ पर सड़क की हालत को सुधारा क्यों नहीं गया।
PunjabKesari, Accident Spot Image

टीम ने कलमबद्ध किए प्रत्यक्षदर्शियों के बयान

टीम ने उस जगह का काफी देर तक मुआयना किया जहां से बस खाई में गिरी। जीभी खड्ड में उतरकर भी कई बिंदुओं पर निगाह दौड़ाई गई। इस दौरान टीम ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी कलमबद्ध किए। टीम ने बारीकी से मौके पर छानबीन की और बस के अवशेषों को भी जांचा। इस दौरान टैक्नीकल टीम के सदस्य भी साथ रहे। उन्होंने बस के इंजन से लेकर अन्य हिस्सों को बारीकी से जांचा। ए.डी.एम. अक्षय सूद ने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एन.एच. के अधिकारियों के जवाब का भी इंतजार है।
PunjabKesari, Accident Spot Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News