दुर्व्यवहार मामले में जांच टीम गठित, बोर्ड ने मांगी स्कूल से और जानकारियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 02:26 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): जिला बिलासपुर के एक स्कूल में बोर्ड द्वारा संचालित की गई परीक्षाओं के दौरान शिक्षा उपनिदेशक से  दुर्व्यवहार मामले की जांच हेतु हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी है। यह टीम एडिशनल सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई है। उक्त टीम अब मामले में जांच करेगी। इसके अलावा बोर्ड ने सीसीटीवी फुटेज भी मंगवा ली है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी बोर्ड अपने स्तर पर जांच करेगा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला बिलासपुर के एक निजी स्कूल में बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं के दौरान शिक्षा उपनिदेशक से दुव्र्यवहार का मामला सामने आया था। इस मामले में बोर्ड ने संबंधित परीक्षा केंद्र में तैनात सुप्रीटेंडेंट सहित अन्य को ड्युटी से हटा दिया दिया था तथा उक्त परीक्षा केंद्र में नजदीकी सरकारी स्कूल से स्टाफ  की तैनाती की गई है। बोर्ड के एक कर्मी की भी तैनाती की गई थी। इसके अलावा बोर्ड ने प्रत्येक इग्जाम के दौरान 2 पुलिस कर्मी उक्त परीक्षा केंद्र में ड्यूटी दें, इसके लिए संबंधित एसडीएम को भी पत्र लिखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News