निजी अस्पताल में महिला की मौत मामले में जांच शुरू, विभाग ने कब्जे में लिया रिकॉर्ड

Thursday, Feb 14, 2019 - 09:34 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): गुरु की नगरी पांवटा साहिब में एक निजी अस्पताल में हुई महिला कीमौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल व चिकित्सक के खिलाफ  जांच शुरू कर अस्पताल का रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया है। चिकित्सक के सभी दस्तावेज खंगाले जाने के साथ विदेश से प्राप्त की गई डिग्री की भी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस पहले ही जांच कर रही है। पुलिस ने चिकित्सक व अस्पताल की स्टाफ  नर्स सहित सभी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चिकित्सक पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

5 फरवरी को हुई थी 60 वर्षीय महिला की मौत

बता दें कि 5 फरवरी की देर शाम एक निजी अस्पताल में 60 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों न आरोप लगाया था कि महिला की मौत के बाद भी महिला को अस्पताल में भर्ती रखा गया तथा परिजनों को गुमराह किया गया। जिला चिकित्सा अधिकारी डा. के.के. पराशर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग भी निजी अस्पताल में हुई महिला की मौत के मामले में जांच शुरू की गई है अगर लापरवाही सामने आती है तो चिकित्सक के खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay