अस्पताल में 2 मौतों के मामले पर बिठाई जांच, डायलिसिस सैंटर को बंद करने के दिए आदेश

Thursday, Nov 29, 2018 - 02:45 PM (IST)

ऊना (विशाल): क्षेत्रीय अस्पताल में कुछ समय से चल रहे डायलिसिस सैंटर को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं इसमें चिकित्सक न होने के चलते 2 मौतों के होने की बात सामने आने के बाद इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। सी.एम.ओ. ऊना ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 3 माह से यहां चिकित्सक तैनात नहीं हैं जिसके चलते लोगों को डायलिसिस के लिए निजी क्षेत्र में जाना पड़ रहा है। चिकित्सक के न होने के चलते यहां समस्या काफी विकराल हो चुकी थी। 

डायलिसिस सैंटर को बंद करने के दिए आदेश

बता दें कि कुछ माह पहले क्षेत्रीय अस्पताल में डायलिसिस सैंटर की सुविधा का शुभारंभ किया गया था और मरीजों को सस्ती दरों पर डायलिसिस की सुविधा मुहैया करवाई जा रही थी। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इस सैंटर को चलाया जा रहा था लेकिन पिछले 3 महीने से यहां चिकित्सक के न होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं चिकित्सक न होने के चलते 2 मौतें होने की बात भी सामने आई थी। जिसको लेकर बुधवार को सी.एम.ओ. ने रुख कड़ा करते हुए चिकित्सक के आने तक डायलिसिस सैंटर को बंद करने के आदेश जारी करने के साथ-साथ मौतों की जांच के आदेश भी दिए हैं।

Ekta