दो हाॅस्पिटल में जांच, एक की रिपोर्ट पाॅजिटिव और एक की नेगेटिव

Saturday, Apr 03, 2021 - 02:01 PM (IST)

सिरमौर : जी, हां, यह कमाल हुआ है नाहन के एक युवक के साथ। उसने हिमाचल प्रदेश के नाहन मेडिकल काॅलेज में कोरोना का टेस्ट कराया जहां उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, वहीं कुछ घंटों बाद युवक ने एक निजी अस्पताल में टेस्ट कराया तो वहां उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। युवक अब इस असमंजस में है कि किस रिपोर्ट पर वह यकीन करें। वहीं कोविड टेस्ट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल में लिए गए सैंपल की पुनः जांच कराने की बात कही है। मेडिकल कॉलेज की लैब में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां इसके विशेषज्ञ भी हैं, जबकि निजी अस्पताल में भी टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

बाकायदा एमसीआई ने भी मान्यता दी है। लिहाजा, सही रिपोर्ट कौन सी है, इस पर असमंजस है। दरअसल 30 मार्च को शिलाई इलाके का एक युवक मेडिकल कॉलेज नाहन आया था। उसे खांसी थी। मेडिकल कॉलेज में दाखिल होने के बाद उसे कोविड टेस्ट के लिए कहा गया। 31 मार्च को उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन, युवक संतुष्ट नहीं हुआ। क्योंकि 25 मार्च को शिलाई में ही करवाए टेस्ट में उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। 

तसल्ली के लिए युवक ने एक निजी अस्पताल में भी टेस्ट करवाया। कुछ ही घंटों बाद इसकी रिपोर्ट आई तो वह निगेटिव निकली। इसके बाद युवक पुनः मेडिकल कॉलेज गया और रिपोर्ट पर सवाल उठाए। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां कुछ देर के लिए बहस भी हुई। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक ने युवक से लिखकर लिया और उसे डिस्चार्ज कर दिया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल कौशिक के अनुसार युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे पॉजिटिव ही माना जाएगा। उसे चिकित्सक ने होम आईसोलेशन में रहने को कहा है। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि मामला ध्यान में है। निजी अस्पताल प्रबंधन की ओर से लिए गए सैंपल की पुनः जांच की जाएगी। इसके आदेश दिए गए हैं।

Content Writer

prashant sharma