एसंशियल सर्विस की आड़ में नशे के काराेबार का पर्दाफाश, 110 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

Tuesday, May 05, 2020 - 03:40 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : देश में पिछले 40 दिनों से लॉक डाऊन के चलते नशा तस्करों ने भी नशा की सप्लाई के लिए एसंशियल सर्विस के नाम पर कर्फ्यू का उल्लंघन कर नशे की सप्लाई शुरू कर दी है। इसका खुलासा तब हुआ जब कुल्लू से दो व्यक्ति कुल्लू से दिल्ली के लिए जरूरी सेवा का हवाला देकर कर्फ्यू पास लेकर दिल्ली से चिट्टा लेकर कुल्लू की सीमा बजौरा में पहुंचे। पुलिस ने व्यास नदी के किनारे कुल्लू जिला की सीमा के अंदर आ रहे एक युवक की चैकिंग की तो उसके पास चिट्टा बरामद किया। उसके बाद पुलिस ने जब इसकी छानबीन की, तो पूछताछ में पता चला कि 2 व्यक्ति एक साथ वाहन में कुल्लू से दिल्ली गए थे।

इसके बाद वापस कुल्लू की सीमा बजौरा में दोनाें नशा तस्करों ने प्रवेश किया। पुलिस के डर से तस्करों में से एक व्यक्ति पैदल व्यास नदी के किनारे होकर सीमा के अंदर आ रहा था। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है, जिसमें 35 वर्षीय रवि नेगी पुत्र सोनम नेगी छाटनसेरी रायसन निवासी के पास 55 ग्राम चिट्टा और 44 वर्षीय मकोदू राम पुत्र दमोदर दास जोगिंद्र नगर निवासी के 55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। 

Edited By

prashant sharma