''नशा माफिया को खदेड़ कर ही दम लेंगे''

Tuesday, Feb 21, 2017 - 03:26 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): ऊना जिला में पनप रहे नशे के काले कारोबार से जिला को मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। नशे से निपटने को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए पुलिस लाइन झलेड़ा में डीसी विकास लाबरू की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ऊना अनुपम शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ऊना की अधिकतर सीमाएं पंजाब के साथ सटे होने के कारण पिछले कुछ अरसे से नशा माफिया ने जिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिला में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर प्रदेश सरकार भी लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है। जिसके चलते सीएम वीरभद्र सिंह ने हाल ही में ऊना दौरे के दौरान पुलिस के अधिकारियों से बैठक करके नशे के विरुद्ध निर्णायक जंग छेड़ने के आदेश भी दिए थे। 


वीरभद्र थपथपा चुके हैं अनुपम शर्मा की पीठ
ऊना पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अब तक की गई कार्रवाई को लेकर सीएम वीरभद्र सिंह एसपी अनुपम शर्मा की पीठ भी थपथपा चुके हैं। लगातार नशे का दंश झेल रहे जिला ऊना में अब पुलिस का सहयोग जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभाग भी करेंगे। डीसी विकास लाबरू ने बताया कि नशे के खिलाफ जिला प्रशासन पुलिस का हरसम्भव सहयोग करेगी तथा जल्द ही इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। डीसी ने सभी विभागाधिकारियों से नशे के खिलाफ मुहीम में सहयोग की अपील की। वहीं एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान में काफी सफलता हाथ लग रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 50 दिनों में नशे के 15 मामले दर्ज करके नशा माफिया को सलाखों के पीछे धकेला है।