नशे में धुत्त परीक्षा देने वाले छात्रों पर गिरी गाज, मिली ''यह'' सजा

Thursday, Feb 23, 2017 - 12:18 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने इंजीनियरिंग के 14 छात्रों पर सख्त कार्रवाई करते हुए निष्कासित कर दिया है और यह कार्रवाई दिसंबर में हुई वार्षिक परीक्षाओं में नकल करने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की है। हमीरपुर जिला के एक निजी कॉलेज में यह छात्र नकल करते हुए पकडे गए थे और इनमें दो छात्र शराब पीकर परीक्षा देने पहुंचे थे जिस कारण अब यूनिवर्सिटी ने सख्त रवैया अपनाते हुए 14 छात्रों में से 7 छात्रों को 2 समेस्टर के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है जबकि अन्य छात्रों को एक-एक साल के लिए निष्कासित किया गया है।


14 छात्रों को किया निष्कासित
उन्होंने कहा कि यूनिर्विसटी किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और नकल को सहन नहीं करेगी। टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर के वीसी प्रो आर एल शर्मा के अनुसार निष्कासित किए गए विद्यार्थी अब परीक्षा नहीं दे सकेंगे। टेक्निकल यूनिविर्सिटी की परीक्षा अनुशासन समिति ने अनफेयर मिस केस की सुनवाई में निष्कासन का फैसला सुनाया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिविर्सिटी के छात्र पढ़ाई की ओर ज्यादा ध्यान दें जिसके चलते अब यूनिवर्सिटी ने सख्त रवैया अपनाते हुए इस तरह 14 छात्रों को निष्कासित किया है और जिसमें कुछ छात्रों को दो-दो साल के लिए तो कुछ छात्रों को एक-एक साल के लिए निष्कासित किया गया है।