मैडीकल स्टोर से नशीली दवाइयों की खेप बरामद, एक गिरफ्तार

Saturday, Aug 31, 2019 - 06:18 PM (IST)

अम्ब: उपमंडल अम्ब के निकटवर्ती गांव में ड्रग इंस्पैक्टर व एसआईयू टीम द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान एक मैडीकल स्टोर से नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी गई है। टीम ने नशीली दवाइयों को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पैक्टर विकास ठाकुर, एसआईयू टीम के इंचार्ज हैड कांस्टेबल विकास दीप, कांस्टेबल अजय कुमार, सुच्चा सिंह, नितिन ठाकुर, अनिल दत्त व राजन ठाकुर पर आधारित टीम ने अम्ब के निकटवर्ती गांव में छापेमारी के दौरान 5 डिब्बे (2500) नशीली दवाइयां (ट्रेना डोल) पकड़ी हैं।

टीम ने पुख्ता सूचना पर की कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि शनिवार को नशीली दवाई की उक्त खेप मैडीकल स्टोर पर पहुंचेगी, जिस पर टीम के सदस्यों ने पैनी नजर रखी और उक्त नशीली दवाइयों की खेप दुकान पर पहुंचते ही टीम ने घेरा डाल लिया। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई के तहत आरोपी के विरुद्ध ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और नशीली दवाइयों को कब्जे में ले लिया है।

Vijay