सोलन में धड़ल्ले से हो रहा नशे का कारोबार, तीन महीने में गिरफ्तार 69 लोग (Video)

Tuesday, Mar 26, 2019 - 07:44 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल के सोलन जिला में नशे का कारोबार बड़े स्तर पर बढ़ रहा है। नशे के कारोबारी सोलन में युवाओं को नशे का आदि बना रहे हैं। पड़ोसी राज्यों से यहा नशे का सामान लाया जा रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है जिसमें नशे के कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने पिछले तीन महीने में नशे का जखीरा पकड़ा है। तीन महीने में पुलिस ने एडीपीएस के 18 मामले दर्ज किए जिसमें 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 9 किलो की चरस और 92 ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद किया गया है। इसके अलावा 20 किलो भुक्की भी पकड़ी गई है। यही नहीं पुलिस ने शराब का जखीरा भी पकड़ा है। जिसमें 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सोलन पुलिस ने नशे का कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शहर में नशे का कारोबार कर रहे तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शहर में पुलिस आए दिन नशे के मामले पकड़ रही है। सोलन पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने का कहना है कि नशे को लेकर पुलिस ने महाअभियान चलाया है। जिसमें नशे के तस्करों की धरपकड़ की जा रही है और पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में चरस, भुक्की और चिट्टा पकड़ा है। उन्होंने कहा कि सोलन में शहर में लोगों के सहयोग से नशे तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिल रही है।

Ekta