Hamirpur: लंबलू में आईटीआई, 12वीं और 10वीं पास युवाओं के साक्षात्कार 19 को होंगे

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 04:34 PM (IST)

हमीरपुर। राजस्थान के भिवाड़ी शहर की प्रसिद्ध कंपनी श्रीराम पिस्टन्स एंड रिग्स लिमिटेड अपरेंटिस एवं अन्य पदों पर आईटीआई डिप्लोमाधारकों, बारहवीं पास युवाओं और दसवीं पास युवाओं की भर्ती के लिए 19 मार्च को सुबह साढे नौ बजे से आईटीआई लंबलू में साक्षात्कार लेगी।

आईटीआई लंबलू के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, फाउंड्री मैन, इलेक्ट्रिशियन, एमएमवी, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक और वैल्डर ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। विज्ञान संकाय या कला संकाय में बारहवीं पास युवा और दसवीं पास युवा भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को 11,392 से 11,654 रुपये तक मासिक वेतन के अलावा पीएफ, ईएसआई, कैंटीन सुविधा, वर्दियां, बस सुविधा, चाय-नाश्ता बोनस और कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

श्रीराम पिस्टन्स एंड रिग्स लिमिटेड गाड़ियों के पिस्टन, इंजन वॉल्व, रिंग, पिन और कई अन्य महत्वपूर्ण ऑटो कंपानेंट्स बनाती है और भिवाड़ी स्थित इस कंपनी का प्लांट लगभग 26 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्लांट में तीन हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट श्रीरामपिस्टन्स.कॉम पर लॉग इन किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News