चयन के लिए 23 अप्रैल को ऑनलाइन होगा साक्षात्कार

Sunday, Apr 18, 2021 - 12:22 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा नवमीडिया पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यार्थियों का 23 अप्रैल को ऑनलाइन साक्षात्कार होगा। अभ्यार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार सुबह 10ः30 से शुरु होगा। जानकारी के मुताबिक सी.यू. की ओर से रविवार 24 जनवरी को धौलाधार परिसर-एक धर्मशाला में 2 विषयों पर पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया गया था। दोनों विषयों में करीब 19 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा नवमीडिया पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा में लगभग 43 परीक्षार्थियों ने भाग लेना था लेकिन 19 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। पत्रकारिता एवं जनसंचार में 30 परीक्षार्थियों में से 11 तथा नवमीडिया में 13 परीक्षार्थियों में से 8 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। विदित रहे कि एक मार्च 2020 को कई विषयों में पी.एच.डी. में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई गई थी लेकिन पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा नवमीडिया में हुई पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर कई परीक्षार्थियों ने सवाल उठाए थे। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाए थे कि प्रश्न पत्र में पुराने प्रश्नों को दोहराया गया है तथा उक्त दोनों विषयों पर हुई प्रवेश परीक्षा को रद्द किया जाए। सी.यू. की ओर से 12 मार्च 2020 को पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा नवमीडिया में पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
 

Content Writer

prashant sharma