10वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका, ये कंपनी भरेगी सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 06:53 PM (IST)
हमीरपुर-सुजानपुर में 19 व 20 दिसम्बर को होंगे इंटरव्यू
हमीरपुर (ब्यूरो): पंजाब के सरहिंद की निजी कंपनी मैसर्ज सिक्योरिटी एंड इंटैलिजैंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड सिक्योरिटी गार्ड (पुरुष) के 200 पदों के लिए 19 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में और 20 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लेगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास होना चाहिए तथा उनकी आयु 21 से 37 वर्ष के बीच हो। जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 13500 रुपए से लेकर 18500 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। सुधा सूद ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है। यदि किसी उम्मीदवार को सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के साथ 19 दिसम्बर को सुबह साढे़ 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में या 20 दिसम्बर को सुबह साढे़ 10 बजे उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here