युवा स्वयंसेवियों के चयन काे धर्मशाला में इस दिन होंगे साक्षात्कार

Friday, Jul 23, 2021 - 06:36 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी दी है कि नोडल युवा मंडल योजना 2021-23 के अंतर्गत जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों में एक-एक युवा स्वयंसेवी तथा मुख्यालय में एक युवा स्वयंसेवी को रखा जाना है, जिसके लिए 27 जुलाई को प्रात: 11 बजे जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कार्यालय (खेल परिसर धर्मशाला) में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय यूथ स्वयंसेवी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं या इसके समकक्ष पास होनी चाहिए। जिला मुख्यालय में रखे जाने वाले युवा स्वयंसेवक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (बीए) या इसके समकक्ष होनी चाहिए तथा वह कम्प्यूटर में दक्ष होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2021 तक 29 वर्ष से कम होनी चाहिए।

गुलेरिया ने बताया कि नियमित छात्र एवं युवा जो किसी अस्थाई या अंशकालीन सेवा में कार्यरत हों वे युवा स्वयंसेवक के चयन के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया नियुक्त हुए उम्मीदवार को ब्लॉक स्तर पर 3000 रुपए तथा मुख्यालय स्तर पर 6000 रुपए का मासिक मानदेय 2 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा।

Content Writer

Vijay