International Yoga Day पर प्रतिबंध के बावजूद पहुंची प्लास्टिक की छोटी बोतलें (Video)

Thursday, Jun 21, 2018 - 12:36 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछली 5 जून से सरकारी कार्यक्रमों में प्लास्टिक की छोटी बोतलों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन सरकारी तौर पर मनाए गए योग दिवस पर इन बोतलों की खेप पड्डल मैदान में पहुंच गई। बता दें कि योग दिवस के कार्यक्रम को आयुर्वेदा विभाग और नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य संस्थाओं के आपसी सहयोग से किया गया था। यह सरकारी कार्यक्रम था और इसमें प्लास्टिक बोतलों को इस्तेमाल के लिए लाया जाना एक प्रकार से विभागीय कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। 


डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जब इन बोतलों को कार्यक्रम स्थल पर देखा तो तुरंत इनके इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी। आयोजकों ने आनन-फानन में इन बोतलों पर कपडा डालकर इन्हें ढक दिया और इनके स्थान पर आए हुए लोगों को जूस और फ्रूट बांटे गए। जब इस बारे में नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक ईरा प्रभात ने बताया कि बैठे हुए लोगों को पानी देना था इसलिए इन बोतलों को लाया गया और बोतलों का कचरा न फैले इसके लिए डस्टबीन की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन मौके पर बोतलों को लाने के बाद भी इनका इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

Ekta