विकास खंड कार्यालय भवारना में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, स्वयं सहायता समूहों को दिए पुरस्कार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 07:24 PM (IST)

पालमपुर (अनूप धीमान): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड कार्यालय भवारना के प्रांगण में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी संकल्प गौतम ने की जबकि अध्यक्ष पंचायत समिति भवारना अनीता देवी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संकल्प गौतम ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष पंचायत समिति अनीता देवी ने भी इस मौके पर महिलाओं को बधाई दी। इस मौके पर विकास खंड भवारना के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री हेतु साप्ताहिक हिम ईरा दुकान भी लगाई गई।
PunjabKesari, Program Image

वहीं जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले ग्राम संगठनों व स्वयं सहायता समूह को क्रमशः 15000, 10000 व 5000 रुपए के नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित डीआरडीए स्टाफ व विभिन्न विकास खंडों से आईं हुईं महिला समाज शिक्षा आयोजिकाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा की गईं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए उन्हें नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News