त्रिलोकीनाथ व मेलिंग महादेव की पूजा-अर्चना के साथ होगा स्नो फैस्टीवल का आगाज : रामलाल मारकंडा

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 07:20 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : इस बार स्नो फैस्टीवल में क्राफ्ट, लोकनृत्य प्रतियोगिता सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया किया जाएगा। ये जानकारी तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने आज जिले के अधिकारियों के साथ स्नो फेस्टिवल बैठक की तैयारियों की समीक्षा बैठक को अध्यक्षता करते हुए दी। डॉ. मारकंडा ने सभी लाहुल वासियों को गाहर घाटी में आज मनाए जा रहे हालड़ा पर्व व कल पट्टन घाटी के उदन से आरम्भ होने जा रहे स्नो फैस्टीवल की बधाई दी है। डॉ मारकंडा ने कहा कि स्नो फैस्टीवल में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए घाटी की समृद्ध संस्कृति व त्योहारों को मनाया जाएगा। पिछले वर्ष स्नो फैस्टीवल लगातार 75 दिनों तक चला लेकिन इस बार स्नो फैस्टीवल को अलग ढंग से मनाया जाएगा। स्नो फैस्टीवल के तहत लोकनृत्य प्रतियोगिता व क्राफ्ट मेले की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्नो फैस्टीवल का आगाज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर त्रिलोकीनाथ मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना व मेलिंग महादेव की विषेश पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि स्नो फैस्टीवल मनाने का मुख्य उद्देश्य अटल-टनल के खुल जाने से लाहौल के त्योहारों व समृद्ध संस्कृति को पर्यटन से जोड़ना है ताकि पर्यटक यहां की समृद्ध संस्कृति व यहां के व्यंजनों का लुत्फ उठा सके और पर्यटन को बढ़ावा मिले। डॉ. मारकंडा ने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ताकि पर्यटन के विकास से  लोगो की आर्थिकी सुदृढ हो। इस बैठक में उपमंडलाधिकारी केलांग एवं कार्यवाहक उपायुक्त प्रिया नागटा, सहायक उपायुक्त डॉ. रोहित शर्मा, पीओआईटीडीपी मनोज कुमार ठाकुर, डीएसपी हेमन्त ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीएस नेगी,  क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा, तहसीलदार नरेंद्र सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News