आज होगा अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव का आगाज, जानिए किसके नाम रहेगी पहली शाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 12:57 AM (IST)

शिमला (अम्बादत): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोना महामारी के 2 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्रीष्मोत्सव पर इस बार 70 से 80 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह बात अतिरिक्त जिलाधीश शिमला शिवम प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शिमला में 2 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव 5 से 8 जून तक रिज मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना के चलते 2 साल फैस्टीवल नहीं हो पाया। इस बार 5 जून से शुरू हो रहे ग्रीष्मोत्सव में देर रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेंगे। दिन में पहाड़ी कार्यक्रम होंगे और रात को रिज पर स्टार नाइट में कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। ऐसा पहली बार होगा जब ग्रीष्मोत्सव में लोगों को पूरा दिन कार्यक्रम देखने के लिए मिलेंगे। शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी, खेल स्पर्धाएं, नृत्य प्रतियोगिता, रॉक बैंड प्रतियोगिता, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, फैशन शो, कवि सम्मेलन, हैल्दी बेबी शो, फ्लावर शो तथा पुलिस सेना और होमगार्ड बैंड प्रतियोगिताएं होंगी। 

समर फैस्टीवल में ये डालेंगे नाटी
समर फैस्टीवल के दौरान स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, स्कूली छात्र और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं नाटी भी डालेंगे। शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। एनआईएफडी द्वारा फैशन शो भी आयोजित करवाया जाएगा। 5 जून को अरुणोदय, 6 जून को कुलदीप शर्मा, 7 जून को बाबा हंसराज व 8 जून को गुरु रंधावा धूम मचाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज विशिष्टातिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं ग्रीष्मोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे।

सांस्कृतिक संध्या में नहीं बुलाया कोई बड़ा कलाकार
ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में इस बार भी बॉलीवुड का कोई बड़ा कलाकार नहीं बुलाया गया है, जिसके चलते किसी समय हिमाचल की शान रहा समर फैस्टीवल स्थानीय कलाकारों का फैस्टीवल बन कर रह गया है। इसके पीछे धन का अभाव बताया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है की 2 साल पहले बुलाए स्थानीय कलाकारों को भी अभी उनकी पेमैंट नहीं मिली है। इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी गायक गुरु रंधावा और हिमाचल के गायक हंसराज रघुवंशी के साथ ही पहाड़ी गायक तथा कुलदीप शर्मा मुख्य आकर्षण होंगे।

5 को गायन व 6 को नृत्य प्रतियोगिता
अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान गायन प्रतियोगिता 5 जून को रिज मैदान स्थित मंच पर सुबह 11 से 2 बजे तक होगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। विजेताओं को आकर्षक नकद ईनाम तथा अंतिम दिन मंच पर गाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। 6 जून को मंच पर सुबह 11 से 2 बजे तक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। यह नृत्य प्रतियोगिता विद्यालयों की प्रतियोगिताओं से अलग है। विद्यालयों की लोक नृत्य प्रतियोगिता 8 जून को सुबह 11 से 2 बजे तक मंच पर की जाएगी। इसके लिए विद्यालयों से आवेदन 6 जून तक जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय व ई-मेल आईडी अथवा जिला भाषा अधिकारी कार्यालय व ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं। इसमें सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के छात्र भी भाग ले सकते हैं।

आज से होगी वीडियो कम फोटोग्राफी प्रतियोगिता
अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के तहत 5, 6 व 7 जून को वीडियो कम फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी 5 जून को 12 बजे तक जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप में आकर अथवा ई-मेल आई.डी. पर आवेदन कर सकते हैं। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव एवं शिमला विषय निर्धारित किया गया है। इस आयोजन के तहत वीडियो कम फोटोग्राफी में 3 से 4 मिनट तक की अवधि के वीडियो मान्य होंगे। इस वीडियो कम फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मोबाइल कैमरा मान्य नहीं होगा। 8 जून को सुबह 11 बजे तक प्रतिभागी अपनी वीडियो पैन ड्राइव के माध्यम से जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। 8 जून को सायं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।  

यहां लगे हैं फूड स्टाल 
अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान लोग लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। प्रशासन ने रिज और मालरोड पर बाहरी राज्यों के कारोबारियों को 124 फू ड स्टाल लगाने की अनुमति दी है। रिज मैदान पर दौलत सिंह पार्क, पद्मदेव परिसर, मालरोड पर रोटरी टाऊन हाल व इंदिरा गांधी खेल परिसर पर यह स्टाल लगे हैं। इनके अलावा आइस स्केटिंग रिंक व पंचायत भवन में भी स्टाल लगाने की तैयारी है। इसमें ज्यादातर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश व दिल्ली के कारोबारी शामिल हैं।

स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी शुरू
स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पाद ग्रीष्मोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेंगे। अतिरिक्त जिलाधीश शिमला शिवम प्रताप सिंह ने रिज मैदान में जिले से आए स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शनियां 4 से 12 जून तक रहेंगी। उन्होंने सभी स्वयं सहायता समूहों को सामान की पैकिंग एक तरह से करने के दिशा-निर्देश दिए। पैकिंग सामग्री तथा लेबल का कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नि:शुल्क सभी स्वयं सहायता समूह को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के विभिन्न विकास खंडों से आए 14 स्वयं सहायता समूहों को प्रदर्शनियां लगाने के लिए नि:शुल्क स्थान दिया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News