स्कीइंग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलें तो कई और आंचल ठाकुर होंगी तैयार

Wednesday, Nov 07, 2018 - 10:00 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): लकड़ी की स्कीइंग पर मनोरंजन के लिए बर्फ पर फिसलने का जो क्रम आरंभ हुआ उसका सुखद परिणाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक के रूप में सामने आया। अनेक चुनौतियां आईं परंतु अडिग व दृढ़ निश्चय तथा निरंतर अभ्यास के बलबूते देश को स्कीइंग के क्षेत्र में पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक दिलवाने में आंचल ठाकुर सफल रही। पालमपुर में एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंची आंचल ठाकुर ने बताया कि टर्की में इंटरनैशनल फैडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक एक सुखद अनुभूति है, परंतु देश व प्रदेश में अभी स्कीइंग की सुविधाओं को लेकर अभी तक बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के खिलाड़ी कड़ी चुनौती दे सकें। 

आंचल ठाकुर मानती है कि प्रदेश में ऐसा कोई स्कीइंग रिजोर्ट नहीं है जहां अभ्यास किया जा सके। आंचल ठाकुर का मानना है कि देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक गतिविधियों में खेल को भी एक विषय के रूप में शामिल किया जाना चाहिए तथा जिस प्रकार के विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है उसी प्रकार खेल के लिए परीक्षा आयोजित की जाए तथा इसे एक आवश्यक विषय के रूप में पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। 

Ekta