अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला ऐतिहासिक होने के साथ व्यापारिक मेला : जयराम

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 09:20 PM (IST)

रामपुर बुशहर (ब्यूरो): 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हो गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले संस्कृति को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक होने के साथ-साथ लवी मेले को तिब्बत, चीन और अन्य देशों के साथ व्यापार के लिए भी जाना जाता है तथा यह मेला क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है। उन्होंने सदियों से मनाए जा रहे इस मेले की समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं को संरक्षित रखने के लिए क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। उन्होंने रामपुर से मंडी के सांसद को लोकसभा चुनाव में बढ़त देने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image

समग्र विकास के एकमात्र उद्देश्य के साथ कार्य कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालने के पहले दिन से ही प्रदेश के समग्र विकास के एकमात्र उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है। राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में धर्मशाला में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन सरकार की एक बहुत बड़ी पहल थी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में सरकार को जनता का भरपूर विश्वास एवं सहयोग मिला है। यही कारण है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों पर बढ़त हासिल की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता खुल गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News