भगवान श्री रघुनाथ जी की रथयात्रा के साथ अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा शुरू

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 11:40 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): अधिष्ठाता रघुनाथ जी की रथयात्रा के साथ शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज हो गया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भगवान श्री रघुनाथ जी की रथयात्रा में भाग लेकर महोत्सव का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप शर्मा भी उपस्थित थे।
PunjabKesari, International Kullu Dussehra Festival Image

सूर्यास्त होते ही भेखली और पूईद में देवी जगन्नाथी लाव-लश्कर के साथ निकलीं। दोनों तरफ से इशारा मिलते ही रघुनाथ जी का रथ ढालपुर मैदान में आगे बढऩे लगा। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सैंकड़ों देवलुओं ने रथ की डोर को खींचा और रथ को रघुनाथ जी के अस्थायी शिविर तक ले गए। हजारों लोग एक बार फिर इस देव कारज के साक्षी बने। आम लोगों ने मैदान के बाहर से रथयात्रा को देखा और रघुनाथ जी को नमन किया।
PunjabKesari, International Kullu Dussehra Festival Image

कोरोना महामारी के कारण रथ मैदान में व रथ के इर्द-गिर्द देवलुओं को ही खड़े रहने की अनुमति रही। शुक्रवार को शाम के समय पालकी में सवार होकर रघुनाथ जी सिया और लखन सहित रघुनाथपुर स्थित देवालय से लाव-लश्कर के साथ निकले। पालकी को ढालपुर स्थित रथ मैदान लाया गया। तब तक रघुनाथ जी का रथ ढालपुर मैदान में सजाया हुआ था और रथ के इर्द-गिर्द देवी-देवताओं के रथ व देवलू रघुनाथ जी के इंतजार में खड़े थे।  ढालपुर मैदान में रथयात्रा से पूर्व कुल्लू के राज परिवार के सभी सदस्यों ने रघुनाथ जी के रथ की परिक्रमा की।
PunjabKesari, International Kullu Dussehra Festival Image

राज्यपाल ने दशहरे के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों विशेषकर घाटी के लोगों को बधाई दी। कुल्लू जिले के विभिन्न भागों से 332 देवताओं को आमंत्रित किया गया था और रथयात्रा शुरू होने तक 228 देवी-देवता इस उत्सव में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान रघुनाथ जी के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने रथ मैदान में पूजा-अर्चना भी की। इस अवसर पर रघुनाथ जी के कारदार दानवेंद्र सिंह, हितेश्वर सिंह व आदित्य विक्रम सिंह सहित राज परिवार के सभी लोग मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News