धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू, मनोज वाजपेयी ने देखी फिल्म

Thursday, Nov 01, 2018 - 11:28 PM (IST)

धर्मशाला: वीरवार को मैक्लोडगंज में खूबसूरत पहाड़ों में 4 दिवसीय धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हुआ। सातवें डी.आई.आई.एफ. के शुभारंभ मौके पर पहले दिन दार गयी द्वारा निर्देशित नामदेव भाऊ : इन सर्च ऑफ साइलैंस को प्रदर्शित किया गया। फिल्म फैस्टीवल में भाग लेने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज वाजपेयी भी धर्मशाला में पहुंच गए हैं। इस दौरान फिल्म एप्रीसिएशन प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में आसपास के स्कूलों ने भाग लिया। मनोज वाजपेयी पहले दिन प्रदर्शित फिल्म को देखने के लिए विशेष रूप से पहुंचे। इसके अलावा अब आगामी दिनों में सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फीचर डॉक्यूमैंट्री, शार्ट फिल्म और कार्टून फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा।

शुक्रवार को होगा मनोज वाजपेयी का स्पैशल सत्र
शुक्रवार को मनोज वाजपेयी का स्पैशल सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें वह देश-विदेश के फिल्मकारों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वह उभरते हुए फिल्मकारों और एक्टरों को टिप्स भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध फोटोग्राफर रघु राय अपनी बेटी और निर्देशिका अवनि राय के साथ मौजूद रहेंगे। अवनि राय की पहली डॉक्यूमैंट्री रघु राय : एन अनफरमेड पोट्रेट महोत्सव में दिखाई जाएगी।

Vijay