क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, धर्मशाला में फिर लौटेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

Wednesday, Jun 05, 2019 - 09:45 AM (IST)

शिमला/धर्मशाला (अभिषेक): हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। धौलाधार की हसीन वादियों के बीच बने खूबसूरत एच.पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में करीब 2 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लौटेगा। इस साल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। वर्ष 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब धर्मशाला में 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। बी.सी.सी.आई. द्वारा 2019-20 के लिए जारी भारत के घरेलू सत्र के शैड्यूल में धर्मशाला में 2 अंतर्राष्ट्रीय मैच करवाने को हरी झंडी मिली है। इसी वर्ष दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली फ्रीडम ट्रॉफी का पहला टी-20 क्रिकेट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मुकाबला 15 सितम्बर, 2019 को शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसके बाद वर्ष 2020 के मार्च महीने में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के साथ एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेलने के लिए फिर से आएगी। 

इस दौरान 3 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला स्थित एच.पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला डे एंड नाइट होगा। इसके बाद दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा। इससे पहले 15 सितम्बर से भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने वाले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। 15 सितम्बर, 2019 को धर्मशाला में टी-20 मैच के बाद दूसरा टी-20 मुकाबला 18 सितम्बर को मोहाली में और तीसरा टी-20 मुकाबला 22 सितम्बर को बैंगलुरु में खेला जाएगा। यहां बता दें कि 2017 में एच.पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुआ था। भारत और श्रीलंका के बीच यहां 10 दिसम्बर 2017 को एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया था।

इसके अलावा धर्मशाला में 18 मार्च 2016 को इससे पहले अंतिम बार टी-20 मैच आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। एच.पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अभी तक एक ही टैस्ट मैच हुआ है और यह मैच वर्ष 2017 में भारत व आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। यह मैच वर्ष 2017 में 25 से 29 मार्च तक खेला गया था। धर्मशाला में पहला एकदिवसीय मैच भारत व इंगलैंड के बीच खेला गया था और यह मैच 27 जनवरी 2013 को हुआ था। इसके अलावा पहला टी-20 मुकाबले की मेजबानी धर्मशाला ने 2 अक्तूबर 2015 में की थी। इसके अलावा धर्मशाला में आई.पी.एल. के मुकाबले भी बीते कुछ वर्षों से नहीं हो रहे हैं। हालांकि पहले आई.पी.एल. के मुकाबलों की मेजबानी भी धर्मशाला को नियमित रूप से मिलती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों से आई.पी.एल. के मैच यहां नहीं हो रहे हैं।

कब-कब होंगे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका- 15 सितम्बर, 2019
भारत और दक्षिण अफ्रीका-12 मार्च 2020

Ekta