14-15 मई को धर्मशाला पहुंचेंगी पंजाब-दिल्ली की टीमें, 18 मई को आएगी राजस्थान की टीम

Friday, Apr 07, 2023 - 09:35 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर एचपीसीए ने तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है। एसोसिएशन द्वारा 20 अप्रैल तक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। अगले माह 17 व 19 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के लिए पंजाब और दिल्ली की टीमें 14 व 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी, वहीं राजस्थान की टीम 18 मई को धर्मशाला आएगी। इन टीमों के ठहराने की व्यवस्था रेडिसन ब्लू होटल कंडी में की गई है। 

शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन द्वारा खनियारा स्थित इंद्रूनाग मंदिर में 7 मई को हवन पूजा व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। स्टेडियम में मैच के आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार से धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों की टिकट की बिक्री ऑनलाइन शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं, जल्द ही आईपीएल व बीसीसीआई की टीम भी ग्राऊंड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि एचपीसीए की ओर से मैच के लिए राज्यपाल, सीएम तथा बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा सहित अन्य गण्यमान्य को निमंत्रण भेजा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एचपीसीए द्वारा 22 अप्रैल से वूमैन इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामैंट भी शुरू किया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay