International Biodiversity Day : स्कूलों को हर्बल गार्डन लगाने के लिए प्रेरित कर रहा ये मंच

Wednesday, May 22, 2019 - 04:05 PM (IST)

नाहन (सतीश): अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में हिमालयन जनकल्याण एवं संस्कृति मंच द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को जैव विविधता से जुड़ी जानकारी दी गई। जैव विविधता पर बच्चों की भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। हिमालयन जनकल्याण संस्कृति मंच के निदेशक कंवर सिंह नेगी ने बताया कि आयोजन का मुख्य मकसद जैव विविधता पर जानकारी मुहैया करवाना है।

वनों को आग से बचाने व वन लगाने की अपील

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक वनों को लगाएं व वनों को आग से बचाने में सहयोग करें। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि संस्था द्वारा स्कूलों को स्कूल परिसर में हर्बल गार्डन लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Vijay