हमीरपुर में जल्द शुरू होगा इंटरीग्रेडिट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

Tuesday, Apr 13, 2021 - 03:36 PM (IST)

बड़सर (अशोक राणा) : हमीरपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाने के लिए जिला पुलिस ने खाका तैयार किया है, ताकि लोगों को सड़क पर बेहतर सुविधा मिल सके। सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए हमीरपुर जिला पुलिस ने कवायद शुरू की है। शहर में यातायात लाइटों के लगाने के साथ साथ हर चैक पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जा रहे है ताकि यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण रखा जा सके। एसपी हमीरपुर कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन ने बताया कि यातायात जाम से निपटने से लेकर सड़क पर नियमों की अवहेलना करने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से शिकंजा कसा जाएगा तो इंटरीग्रेडिट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाएगा, जिसके तहत आॅटो सिस्टम से ही बिना सीट बैल्ट, फोन का इस्तेमाल किए जाने या यातायात नियमों की अवहेलना न किए जाने पर अपने आप ही चालान कट जाएगा। 

एसपी हमीरपुर कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन ने बताया कि हमीरपुर जिला में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पुलिस प्रयासरत है, जिसके लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। साथ ही तो इंटरीग्रेडिट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से भी आगामी दिनों में कानून की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सही ढंग से चलाने के लिए आगामी दिनों में यातायात लाइटों को लगाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरें भी लगाए जाएंगे।
 

Content Writer

prashant sharma