Cricket: सुपर लीग मुकाबले में मंडी ने किन्नौर को हराया, प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई ये खिलाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 02:46 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): जिला में चल रही एचपीसीए की अंतर जिला सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार को हुए सुपर लीग मुकाबले में मंडी की टीम ने किन्नौर की टीम को रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मंडी की टीम की नीना चौधरी ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को 190 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम की कप्तान नीना चौधरी ने 110 गेंदों में एक छक्के और 14 चौकों की मदद से 94 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और गेंदबाज साक्षी की गेंद पर अंशिका को कैच थमा दिया, जिससे वह मात्र 6 रनों से अपने शतक से चूक गई। वहीं ओपनिंग पर ही आई आरशवी सरीन एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर नताशा नेगी की गेंद पर बोल्ड हो गई। वहीं भव्यांजलि ने 10 और हर्षिता राजपूत ने 22 रनों का योगदान टीम को दिया। इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

गेंदबाजी करते हुए किन्नौर की कप्तान सुष्मिता कुमारी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं नताश नेगी व साक्षी ने 2-2 विकेट तथा पूजा नेगी ने एक विकेट चटकाया। किन्नौर के गेंदबाजों ने गेंदबाजी करते हुए मंडी की टीम को अतिरिक्त रनों के रूप में 26 रनों की सौगात दी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किन्नौर की टीम मंडी के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई। पूरी टीम 27.5 ओवर में मात्र 87 रनों पर सिमट गई। इसमें पूजा नेगी ने 29 और विजेता ने 22 रनों का ही टीम को योगदान टीम दिया जबकि इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। गेंदबाजी करते हुए मंडी की कप्तान नीना चौधरी व सोनल ठाकुर ने 3-3 विकेट हासिल किए जबकि सुनिधि, रायशा शर्मा, निकिता एम चौहान व साक्षी ने एक-एक विकेट चटकाया। इस मुकाबले में मंडी की कप्तान नीना चौधरी की बढ़िया बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते उसे प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News