खुफिया एजैंसियों ने पहले ही किया था आगाह, NIT के भीतर व बाहर बिकता है नशा

Friday, Oct 27, 2023 - 11:47 PM (IST)

हमीरपुर (पुनीत शर्मा): देश व दुनिया को हजारों इंजीनियर, रिसर्चर देने के साथ अनेक आईपीएस व आईएएस दे चुके राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में छात्र सूजल की मौत से चंद दिन पहले सरकार की खुफिया एजैंसियों ने संस्थान के भीतर व बाहर नशा बिकने की आशंका जताई थी। इस संबंध में बाकायदा रिपोर्ट भी बनाकर सरकार को भेज दी गई थी तथा पुलिस को अलर्ट रहने की हिदायत जारी की थी। इसके कुछ दिन बाद ही संस्थान में छात्र की मौत का मामला सामने आ गया। रिपोर्ट में साफ था कि संस्थान के नजदीक जंगल क्षेत्र भी है तथा एकांत होने के कारण नशे की गतिविधियां बढ़ रही हैं। संस्थान के छात्रों को अंदर व बाहर नशा मुहैया हो रहा है। रिपोर्ट में बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताने के साथ ठोस कदम उठाने की पैरवी की गई है। इतने बड़े शिक्षण संस्थान को लेकर खुफिया एजैंसियों की चेतावनी को नजरअंदाज करना भी भारी पड़ गया। बता दें कि संस्थान में करीब साढ़े 4 हजार से 5 हजार छात्र हिमाचल सहित देश के विभिन्न राज्यों से यहां अध्ययनरत हैं। 

वर्ष 2022 में शराब की अवैध फैक्टरी का भी हुआ था भंडाफोड़
पुलिस ने वर्ष 2022 की शुरूआत में एनआईटी हमीरपुर के पास देई का नौण पंचायत के पन्याला क्षेत्र में शराब की अवैध फैकटरी का भंडाफोड़ भी किया था। जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई थी। बताते हैं कि एनआईटी क्षेत्र के आसपास नशे का जाल बड़े पैमाने पर फैला हुआ है, जिसके खात्मे के लिए विशेष टीम गठित करनी चाहिए तथा सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बड़ी मछलियों को किया जाए बेनकाब : राठौर
कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में नशे के धंधे में संलिप्त बड़ी मछलियों को बेनकाब करने के लिए राज्य पुलिस को केंद्रीय जांच एजैंसियों के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए, ताकि बाहरी राज्यों से प्रदेश में नशा तस्करी करने वालों पर नकेल कसी जा सकी। उन्होंने कहा कि एनआईटी हमीरपुर जैसे बड़े संस्थान में सामने आया मामला चौंकाने वाला है। एक संस्थान के छात्रावास तक नशा तस्करों की पहुंच होना कई सवाल खड़े करता है।

सरकार ने दिए हैं कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश : नरेश
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में हुई घटना दुखद है तथा प्रदेश सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पहले दिन से ही सरकार नशे के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं तथा हर हाल में प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सख्त नियम बनाए जा रहे हैं। नशे के धंधे में संलिप्त लोगों की संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। प्रदेश को नश मुक्त करने के लिए समाज के हर वर्ग तथा संस्थाओं को भी सहयोग देना होगा।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay