शिक्षा विभाग के निर्देश, कहा- निजी स्कूल दें फीस बढ़ौतरी का ब्यौरा

Saturday, Apr 06, 2019 - 09:36 AM (IST)

बिलासपुर : शिक्षा विभाग बिलासपुर ने शुक्रवार को जिला के निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में जिला के 73 निजी वरिष्ठ व उच्च माध्यमिक स्कूल संचालकों ने भाग लिया जबकि 14 स्कूलों के संचालक बैठक से नदारद रहे। शिक्षा विभाग ने स्कूलों द्वारा की गई फीस बढ़ौतरी को लेकर संज्ञान लेते हुए निजी स्कूल संचालकों से शनिवार तक रिपोर्ट देने को कहा है। बैठक में संचालकों को स्कूलों में रखे स्टाफ आदि की योग्यता व उन्हें दिए जाने वाले वेतन के बारे में रिपोर्ट भी शनिवार तक जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त बैठक में अनधिकृत किताबों, वॢदयों व लेखन सामग्री पर चर्चा की गई।

बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूल संचालकों को शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना का पालन करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि फीस बढ़ौतरी पर निजी स्कूल संचालकों से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल संचालकों को रिपोर्ट में बताना होगा किन कारणों से फीस में बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने बताया कि स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि तय मानकों अनुसार नहीं पाई जाती है तो उन स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए निदेशालय को लिखा जाएगा।

kirti