प्रेरणा स्त्रोत : सीयू के लिए दानवीरों द्वारा दान की गई 87 कनाल भूमि

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 10:13 AM (IST)

गग्गल (अनजान): तहसील शाहपुर के गांव मंझग्रां की जिस भूमि पर केंद्रीय विश्वविद्यालय चल रहा है वो लगभग 87 कनाल भूमि दानवीरों चचंला देवी मिन्हास, ईश्वरी देवी राणा, चम्प देवी, सवित्री पठानिया, बिशनी मिन्हास, अनीता डढवाल, पुष्पा मिन्हास, देवराज मिन्हास, आत्मा राम, भूरि सिंह, घसीटू राम मिन्हास, धर्म मिन्हास, सीता राम, मंगत राम, प्रकाश, ज्ञान सिंह, बलवंत मिन्हास, जगदीश मिन्हास तथा हरि सिंह राणा आदि ने वर्ष 2006 में दान की थी। ग्राम पंचायत मंझग्रां के प्रधान देवराज तथा समाजसेवी अमरीक राणा ने बताया कि उस समय यह भूमि राजकीय महाविद्यालय बनाने के लिए दान की थी लेकिन बाद में यहां पर केंद्रीय विश्वविद्यलय की शुरुआत हो गई तथा कालेज साथ ही अन्यंत्र बन गया। उन्होंने बताया कि पहले राजकीय महाविद्यालय बनाने के लिए इस भूमि का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 11 मार्च 2007 को किया था तथा उसी दिन वीरभद्र सिंह ने सभी भूमि दानवीरों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानि किया था। अब दानवीरों परिवारों ने मांग की है कि सैंट्रल यूनिवर्सिटी को यहीं रहते दिया जाए और इसे किसी भी सूरत में शिफ्ट न किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां विश्वविद्यालय खुलने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला हुआ है जो फिर से बेरोजगार हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News