Kangra: बैजनाथ के थाना प्रभारी मुनीश कुमार ने साइबर कमांडो ट्रेनिंग एग्जाम में हासिल किया प्रथम रैंक

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 06:16 PM (IST)

बैजनाथ/पपरोला (विकास): हिमाचल पुलिस में इंस्पैक्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे पुलिस अधिकारी मुनीश कुमार का साइबर कमांडो के तौर पर चयन हुआ है। मुनीश कुमार ने 11 जनवरी को देशभर नैशनल फोरैंसिक साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित साइबर क्राइम कमांडो ट्रेनिंग एंट्रैंस एग्जाम में देशभर में 33वां और हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। मुनीश कुमार वर्तमान में बैजनाथ पुलिस थाना में थाना प्रभारी के रूप में तैनात हैं। 

11 मई, 1994 को जन्मे हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के बधानी गांव से ताल्लुक रखने मुनीश कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बधानी से की। तदोपरांत मैरिट के आधार पर उनका चयन राजकीय बहुत तकनीकी महाविद्यालय हमीरपुर में इंजीनियरिंग में हुआ। द्वितीय वर्ष में बतौर कांस्टेबल हिमाचल पुलिस में भर्ती होने के बाद द्वितीय बटालियन सकोह, गग्गल एयरपोर्ट, किन्नौर के विभिन्न थानों में इसी पद पर रहे। सेवाकाल के दौरान ही उन्होंने प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातक और इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ-साथ गोल्ड मैडल भी हासिल किया। 

वर्ष 2017 में वह बतौर उप निरीक्षक चयनित हुए। ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल करते हुए ऑलराऊंडर, आऊटडोर तथा फायरिंग के क्षेत्र में खिताब भी हासिल किया। इसी कार्यकाल में वह सैंट्रल डिटैक्टिव इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ क्रिप्टोकरंसी तथा साइबर क्राइम अन्वेषण, पुलिस अकादमी फिलौर से साइंटिफिक एविडैंस तथा ट्रैफिक इंस्टीट्यूट फरीदाबाद से रोड इन्वैस्टिगेशन ट्रेनिंग भी हासिल कर चुके हैं। मुनीश कुमार ने बताया कि उन्हें देशभर के प्रतिष्ठित आईआईटी इंस्टीट्यूट में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद वह मूल स्थान या फिर केंद्रीय एजैंसी के साथ कार्य करेंगे। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News