इन होटलों का 2 दिन पहले हुआ था निरीक्षण, अब नोटिस से मचा हड़कंप

Tuesday, Mar 20, 2018 - 02:19 PM (IST)

 

कुल्लू: जिला पर्यटन विकास विभाग ने जरी और तोष क्षेत्र में 8 होटल, गैस्ट हाऊस और रेस्तरां संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। इन कारोबारियों से एक सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया गया है। 2 दिन पहले जिला पर्यटन विकास विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस सहित अन्य महकमों के अधिकारियों की टीम ने इन इलाकों में होटलों व अन्य भवनों का निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम जरी में 5 और तोष में 15 होटलों व अन्य कारोबारियों के यहां गई। कई जगह कारोबारियों के पास दस्तावेज ही पूरे नहीं पाए गए। हालांकि निरीक्षण के दौरान ये भवन वन भूमि पर नहीं पाए गए लेकिन अन्य कई खामियां उजागर हुईं। इन्हीं खामियों पर इन्हें नोटिस भेजे गए हैं।

मालिकों को नोटिस जारी
नोटिस जारी होने से होटल, गैस्ट हाऊस, रेस्तरां कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दिनों कसोल और आसपास के दायरे में भी 60 होटलों व अन्य भवनों का निरीक्षण किया गया था। इनमें 44 होटलों व अन्य भवन मालिकों को नोटिस जारी किए जाने के बाद इनके बिजली-पानी के कनैक्शन काट दिए गए थे। अभी इनका बिजली-पानी बहाल नहीं हो पाया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी बी.सी. नेगी ने 8 लोगों को नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नोटिस जारी कर इन लोगों से जवाब तलब किया गया है। जवाब आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Punjab Kesari