6 माह में नहीं हुई इलैक्ट्रीकल मैटीरियल मामले की जांच, देरी के पीछे कहीं राजनीतिक साजिश तो नहीं

Friday, Mar 16, 2018 - 11:28 AM (IST)

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में एल.ई.डी. बल्ब खरीद और इलैक्ट्रीकल मैटीरियल खरीद मामले में एक गुमनाम पत्र मिलने के उपरांत जिला प्रशासन ने गत 6 माह पहले 26 अगस्त, 2017 को एस.डी.एम. हमीरपुर के नेतृत्व में जांच शुरू की थी। उस जांच में नगर परिषद द्वारा की गई खरीद-फरोख्त और टैंडरिंग प्रक्रिया में कई खामियां सामने आई थीं, जिसके बाद एस.डी.एम. हमीरपुर ने नगर परिषद के कार्यालय में जाकर उक्त मामले में संबंधित सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया था, जिसके बाद मामला बेहद पेचीदा होने के कारण जिला प्रशासन ने उक्त मामले को जिला पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को सौंप दिया था। 

लाखों रुपए की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी होने की आशंका
हमीरपुर पुलिस ने उक्त मामले में 4 सितम्बर, 2014 को नगर परिषद हमीरपुर के खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था लेकिन करीब 6 माह बीतने के बाद भी अब तक पुलिस उक्त मामले की जांच पूरी नहीं कर पाई है, वहीं उक्त मामले में नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगे थे तथा लाखों रुपए की खरीद-फरोख्त में कथित तौर पर गड़बड़ी होने की आशंका जताई गई थी। अब नगर परिषद के उक्त मामले में पुलिस जांच पर भी शहरवासी सवाल खड़ा कर रहे हैं। शहरवासियों की मानें तो नगर परिषद की जांच में पुलिस द्वारा की जा रही देरी एक राजनीतिक साजिश हो सकती है लेकिन पुलिस को उक्त मामले की जांच प्रक्रिया जल्द पूरी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।