आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर व्यवस्था बनाने की अभिनव मुहिम आरंभ

Friday, Jun 22, 2018 - 11:23 AM (IST)

धर्मशाला(जिनेश) : कांगड़ा जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों में आदर्श व्यवस्था विकसित कर नौनिहालों के लिए शिक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के मकसद के साथ एक अभिनव मुहिम आरंभ की है। इसके तहत जिला प्रशासन के आलाधिकारियों सहित सभी उपमंडाधिकारी अपने उपमंडलों में हर महीने कम से कम एक दिन किसी आंगनबाड़ी केंद्र का औचक दौरा करेंगे।  इतना ही नहीं वह कुछ समय वहां बिताकर उनकी समस्याएं जानेंगे और उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे। अधिकारी बच्चों के साथ स्वयं भी वहां परोसा जा रहा भोजन ग्रहण कर उसकी गुणवता भी जांचेंगे।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह डी.सी. संदीप कुमार ने एक बैठक के दौरान सभी उपमंडलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में यह मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे। डी.सी. के निर्देशानुरूप वीरवार को कांगड़ा, ज्वालामुखी और देहरा के उपमंडलाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया और वहां बच्चों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर सफाई व्यवस्था, बैठने के लिए भवन की स्थिति एवं बच्चों के लिए खेलकूद सुविधा एवं अन्य समस्याओं को जानने के अलावा बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांची। इस मौक संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
 

kirti