छात्रा मर्डर मामला : मासूम की फोटो Social Media पर वायरल, आयोग ने लिया कड़ा संज्ञान

Monday, Jul 10, 2017 - 09:47 AM (IST)

शिमला: कोटखाई की मासूम छात्रा की मौत की घटना से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसे लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्षा किरण धांटा ने एस.पी. शिमला डी.डब्ल्यू. नेगी को इस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक इससे कानून व नैतिकता का अपमान हो रहा है। पोक्सो एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक पीड़िता का नाम व पता इत्यादि के साथ-साथ अन्य जानकारियां सांझा नहीं की जा सकतीं। 

घटनास्थल का दौरा करेंगी आयोग अध्यक्ष
आयोग की अध्यक्ष सोमवार को घटनास्थल का खुद भी दौरा करेंगी। उन्होंने बताया कि छात्रा की फोटो वायरल करना नियमों का उल्लंघन है। एस.पी. को यह भी अवगत करवाया गया है कि अगर कोई इस मामले में आरोपी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष डी.जी.पी. से भी मिलेंगी और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को लेकर अवगत करवाया जाएगा, ऐसे में फोटो वायरल करने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर सकती है, वहीं सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वालों पर गाज भी गिर सकती है।