PICS: डेढ़ साल के मासूम ने दी तिरंगे में लिपटे शहीद पिता को मुखाग्नि, हर आंख हुई नम

Saturday, Jul 22, 2017 - 11:56 AM (IST)

सुबाथू (चिनमय): जम्मू-कश्मीर में पाक गोलीबारी में शहीद हुए अग्रणी चौकी पर तैनात 14 जीटीसी सुबाथू (सोलन, हिमाचल प्रदेश) के जाबांज के राइफलमैन विमल सिंजाली को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर स्थानी लोग और सेना के जवान मौजूद थे। सबकी आंखें उस समय नम हो गईं, जब तिरंगे में लिपटे शहीद को उनके डेढ़ साल के बेटे योनिक ने मुखाग्नि दी। मासूम अच्छी तरह से समझ भी नहीं पाया कि यह क्या हो रहा है। मासूम के साथ उसके दादा धन बहादुर भी मौजूद रहे। इससे पूर्व पूरा प्रशासनिक अमला व सेना के जवान शहीद के परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे।





शहीद के पिता धन बहादुर बोले, पाकिस्तान से बदला ले भारत
नेपाल से सुबाथू के लिए निकले शहीद के परिजन बीच में रास्ता भटकने की वजह से तय समय पर नहीं पहुंच पाए। पहले शहीद का अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे होना था। लेकिन परिजनों के देरी से पहुंचने पर शाम पांच बजे के बाद शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई के मौके पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद और विमल सिंजाली अमर रहे’ के नारों से पूरा सुबाथू गूंज उठा। शहीद के पिता धन बहादुर ने कहा कि उन्हें उनके बेटे की बहादुरी पर नाज है। लेकिन एक-एक करके जवानों के शहीद होने का दुख भी है। बताया जा रहा है कि विमल ने करीब दो वर्ष पहले ही सुबाथू में कोर्स-121 में ही नौ माह का कठिन सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया था और उसके बाद देश सेवा के लिए सीमा पर तैनात थे।