लोहड़ी के त्यौहार पर महंगाई की मार, बाजारों में चहल-पहल पूरी पर नहीं मिल रहे खरीदार

Saturday, Jan 12, 2019 - 04:40 PM (IST)

सोलन (चिनमय): त्यौहारों पर महंगाई ग्रहण की तरह लग गई है, जिसके चलते व्यवसाय दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है। यही कारण है कि सोलन के व्यवसायियों के चेहरों से खुशी जैसे गायब हो चली है। अधिक व्यवसाय और लाभ की उम्मीद लगाए बैठे व्यवसायियों को वर्ष के पहले त्यौहार पर थोड़ी मायूसी हाथ लगी है। उनका मानना है कि महंगाई के चलते ग्राहक उतनी खरीदारी नहीं कर रहे हैं, जितनी पहले किया करते थे। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं और उनका मुनाफा लगातार कम होता जा रहा है।

सिर्फ पैट्रोल किया सस्ता, खाद्य पदार्थों के दाम छू रहे आसमान

वहीं खरीदारों का कहना है कि सरकारें चुनावों के समय में महंगाई को कम करने का प्रयास कर रही हैं लेकिन वह पैट्रोल के दामों में ही कमी कर पाई हैं और बाकी खाद्य पदार्थों के दाम आसमान को छू रहे हैं। यही वजह है कि त्यौहारों की रंगत कम देखी जा रही है और लोग खुल कर खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं।

Vijay