महंगाई व बेरोजगारी बनेगी भाजपा के पतन का कारण: काजल

Wednesday, Sep 01, 2021 - 11:29 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): विधायक पवन काजल ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगी। मंगलवार को दौलतपुर पंचायत के जय मां महिला मंडल साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा कि रसोई गैस का सिलेंडर लगभग 1000 रुपए तक पहुंच गया है। सरसों का तेल 200 रुपए प्रति किलो पार कर गया है। वहीं दालों के दाम आसमान को छू रहे हैं। गर्मियों का सारा बजट गड़बड़ा कर रख दिया है। वहीं लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से युवा वर्ग नशे और गलत आदतों की तरफ जा रहा है, जोकि चिंता का विषय है।
काजल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने दौलतपुर में राजकीय आईटीआई ताकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज का शुभारंभ करवा कर ग्रामीण युवाओं को घर द्वार पर उच्च एवं गुणात्मक शिक्षा देने का प्रयास किया है। वहीं बेरोजगारी को दूर करने के लिए गग्गल में 12 करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क मंजूर किया है, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार इस आई.टी. पार्क के निर्माण में लगातार अड़ंगे अटका कर बेरोजगारों साथ भेदभाव, अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा महिला उत्थान के लिए वह विधायक निधि से हर संभव सहायता महिला मंडलों को देंगे। 

News Editor

Rajneesh Himalian