सरकारी आवास में मृत मिली उद्योग प्रसार अधिकारी

Wednesday, Jun 08, 2022 - 11:33 AM (IST)

देहरा (राजीव) : देहरा में उद्योग प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात महिला की उसके सरकारी में संदिग्ध मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अनिता पुत्री अशोक कुमार निवासी बेगपुर कमलुह डाकघर धामिया तहसील दसूहा जिला होशियारपुर देहरा में उद्योग प्रसार अधिकारी के पद पर कार्यरत थी और हनुमान चोंक के पास अपने सरकारी आवास में रहती थी। उक्त महिला का शब उसके सरकारी आवास से बरामद हुआ है। महिला यहां पर अकेली रहती थी। वहां पर तैनात चौकीदार ने देखा कि मृतका के कमरे का एसी लगातार चल रहा है और मृतका को पिछले कल से बाहर नहीं देखा गया था। चौकीदार ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी तो उन्होंने इस बारे पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जबाब न मिलने पर आवास का दरबाजा तोड़ा गया। पुलिस ने अंदर जाकर देखा को महिला बेड पर मृत पाई गई। देहरा का अतिरिक्त्त कार्यभार देख रहे डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल सिंह ने मौके का दौरा किया और बताया कि मकान का मेन गेट व सभी दरबाजे अंदर से बंद थे। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ह्रदयघात लग रहा है लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

Content Writer

Jinesh Kumar