खुले में वेस्ट मैटीरियल जला रहा उद्योग प्रबंधन, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी

Thursday, Aug 23, 2018 - 02:22 PM (IST)

 

टाहलीवाल : हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिंगा में जूते निर्मित करने वाले एक उद्योग द्वारा वेस्ट मैटीरियल जलाने के चलते प्रदूषित धुआं स्थानीय लोगों की सांसों में भर रहा है जिसके चलते स्थानीय लोगों के लिए उद्योग द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जलाया जाने वाला वेस्ट मैटीरियल जी का जंजाल बन रहा है। आए दिन उद्योग द्वारा वेस्ट मैटीरियल को उद्योग की बैक साइड में जलाया जाता है जिसके चलते पेड़-पौधे भी प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं। जिस दिन हवा आबादी क्षेत्र की तरफ चली होती है उस दिन बच्चों व बूढ़ों को प्रदूषित धुआं नाक सिकोड़कर सांस लेने के लिए विवश कर देता है। दूसरी ओर सैंकड़ों कामगार उद्योग में प्रतिदिन काम करने आते हैं। प्रदूषित धुआं कामगारों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल रहा है।

सिंगा पंचायत की प्रधान सुषमा देवी ने कहा कि उद्योग द्वारा जलाए जा रहे वेस्ट मैटीरियल से गांववासियों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। अगर उद्योग द्वारा वेस्ट मैटीरियल जलाने का सिलसिला जारी रहा तो उद्योग के खिलाफ शीघ्र मोर्चा खोला जाएगा।प्रदूषण नियंत्रक ऊना सुशील कुमार धीमान का कहना है कि मामला ध्यान में आ गया है। शीघ्र मौके का मुआयना कर जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उद्योग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

 

kirti