सीएम रहते जयराम ठाकुर ने सराज व धर्मपुर का ही रखा ध्यान : हर्षवर्धन चौहान

Thursday, May 18, 2023 - 06:15 PM (IST)

नाहन (आशु): उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वीरवार को नाहन के सर्किट हाऊस में मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने केवल सराज और धर्मपुर का ही ध्यान रखा और प्रदेश के अन्य हिस्सों की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि अब सत्ता जाते ही पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी संस्थानों में खाली पड़े पदों की याद आने लगी है। वह अपने चुनाव क्षेत्र में खाली पदों को लेकर बयान दे रहे हैं। सच्चाई यह है कि भाजपा के कार्यकाल में राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक पदों को नहीं भरा गया। इसके चलते शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान हाशिए पर आ गए। वहीं कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में अध्यापकों के 5291 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है। प्रदेश के दूरदराज व कठिन क्षेत्रों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में 13 विधानसभा क्षेत्रों में 50 बीघा भूमि का चयन कर प्रति स्कूल भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

आयुष विभाग को जल्द मिलेंगे 135 चिकित्सक
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में विभाग की 4 फार्मेसियां हैं और इनके सुदृढ़ीकरण के लिए हरसंभव प्रयास सरकार कर रही है। आयुर्वेदा में 135 डाक्टरों और फार्मासिस्ट के पदों को भरने की प्रक्रिया लोक सेवा आयोग में चल रही है। जल्द ही 135 चिकित्सक आयुष विभाग को मिलेंगे। आयुष विभाग के अधिकारियों का एक दल केरल भेजा जा रहा है, जहां वह आयुर्वेद की नई तकनीकों को सीख कर प्रदेश में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद विभाग के 1350 संस्थान हैं और इन सब संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जा रहा है। पंचकर्म व मालिश जैसी विधाओं को प्रदेश में स्थापित करने के लिए यदि कोई निजी कंपनी इच्छुक होगी तो उसका स्वागत किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay