उद्योगपति बोला: ले लो मेरी 2 फैक्ट्रियां व एक मकान

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 05:02 PM (IST)

ऊना (विशाल) : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां सारा तंत्र लगा हुआ है और चारों तरफ हाहाकार है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग की मदद करने में लगे हुए हैं। लोगों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिए जो संभव हो सकता है वह करने का प्रयास कर रहे हैं। जहां निजी अस्पतालों ने अपने वार्डों को आइसोलेशन वार्ड में तबदील करने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दिया है वहीं अब ऊना के एक उद्योगपति भी मदद के लिए सामने आए हैं। 
PunjabKesari
उद्योगपति विवेक ठाकुर ने अपनी 2 फैक्ट्रियों सहित अपने एक मकान को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का आग्रह सरकार व स्वास्थ्य विभाग से किया है। विवेक ठाकुर ने कहा कि उनकी बसाल में 2 फैक्ट्रियां और मलाहत में स्थित एक मकान पूरी तरह से खाली पड़े हैं। महामारी के दौर में यदि सरकार को और अधिक आइसोलेशन वार्ड बनाने की जरूरत पड़ती है तो वह इनको प्रयोग में ला सकती है। यहां लगभग 500 से 1000 बेड का आइसोलेशन या क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है। इस संबंध में विवेक ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News