ऊना के हरोली में कार्यरत उद्योग कर्मी पंजाब में निकला कोरोना पॉजिटिव

Friday, Aug 14, 2020 - 09:46 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिला के हरोली उपमंडल के तहत एक उद्योग का कर्मी पंजाब में पॉजिटिव पाया गया है। इसको लेकर पंजाब से आई रिपोर्ट के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त उद्योग कर्मी 7 अगस्त को उद्योग में मौजूद था और उसके बाद से वह काम पर नहीं आया है। पंजाब के जैजों में उसका टैस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है।

बीएमओ हरोली संजय मनकोटिया द्वारा उद्योग प्रबंधन से पत्राचार किया गया है और उनको उक्त कर्मी के संपर्क में आए लोगों की फेहरिस्त देने को कहा गया है। किसी में लक्षण पाए जाने के बाद सैंपङ्क्षलग की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त कर्मी के पंजाब में पॉजिटिव आने की सूचना आई है और उसके संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। किसी में कोई लक्षण मिलने पर उसके टैस्ट किए जाएंगे।

Vijay